जुलाई से बीए, बीकॉम ,बीएससी सेमेस्टर में पढ़ाई होगी शुरू ;10 मई तक सिलेबस होंगे तैयार:
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित सभी कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में जुलाई 2021 से सेमेस्टर सिस्टम में पढ़ाई शुरू होगी छात्रों को पिछले वर्षों की तरह केवल एक विषय नहीं मिलेंगे बल्कि अतिरिक्त विषयों को भी चुनते हुए पढ़ना होगा b.a. के छात्रों को साइंस के विषय पढ़ने की छूट रहेगी तो कॉमर्स के स्टूडेंट्स बीए,बीएससी के विषयों को भी पढ़ सकते हैं अभी तक केवल बीए ,बीकॉम ,बीएससी में शामिल रहे विषयों मे कोर विषय होते थे जबकि इलेक्ट्रिव विषयों में छात्रों को एक दूसरे के स्ट्रीम के विषय चुनने की स्वतंत्रता अब होगी छात्रों को कैरियर के हिसाब से ऐसे विषय भी मिलेंगे जिन्हें पढ़ने के बाद रोजगार के रास्ते खुल जाए और वह अपना रोजगार चुन सके
कॉलेजों के बनेंगे क्लस्टर कई कॉलेजों में पढ़ने की छूट
इलेक्टिव विषयों के लिए विभिन्न कॉलेजों को क्लस्टर बनाने को कहा है इसके तहत किसी कॉलेज में प्रवेश इस छात्र को इलेक्टिव विषय किसी दूसरे कॉलेज से पढ़ने की छूट रहेगी यदि वह प्रवेशित इस कॉलेज में उपलब्ध नहीं है यानी यदि डीएन कॉलेज में बीएससी का कोई छात्र विषय में लॉ पढ़ना चाहता है तो उसे मेरठ कॉलेज एनएससी इसे पूरा करने की सुविधा होगी ऐसे में विवि इलेक्ट्रिक विषयों के आधार पर कॉलेज का क्लस्टर तैयार करेगा जिससे छात्रों दूसरे में जाकर पढ़ सके कुछ कोर्स ऑनलाइन पोर्टल से करने होंगे
4 Comments
Ma private ke exam kab hoge
ReplyDeleteBsc 1 year promote honge ya nhi
ReplyDeleteNo Exam Hoyge.
DeleteBa.1st year promote hoge ya nahi
ReplyDelete