Advertisement

Responsive Advertisement

यूजीसी ने अभी तक नहीं जारी की परीक्षा को लेकर कोई गाइडलाइन

परीक्षा नहीं हुई तो प्रोन्नत होंगे चार लाख छात्र-छात्राएं/

पूरे देश के विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति है परीक्षाएं होगी या नहीं इस पर यूजीसी जून के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामले की समीक्षा करने के बाद ही निर्णय लेगी 
ऐसे में अगर परीक्षाएं रद्द हुई तो सीसीएसयू में 4 लाख छात्र छात्राएं प्रोन्नत होंगे जबकि फाइनल ईयर में एक लाख 60 हजार के करीब छात्र छात्राओं को परीक्षा देनी होगी सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार का कहना है कि अभी यूजीसी की तरफ से इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं 





जून के पहले सप्ताह में ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी अगर संक्रमण कम हुआ तो परीक्षा कराई जा सकती है हालात नहीं सभल तो पिछली बार की तरह ही रिजल्ट निकाला जाएगा इस वर्ष विवी और कॉलेजों की बात करें तो 5 लाख 60 हजार  के करीब  छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं इसमें बीए ,बीएससी ,बीकॉम रेगुलर और बीए ,बीकॉम एवं एम ए ,एम कॉम प्राइवेट विषयों की दो परीक्ष को छोड़कर बाकी सभी अधर में पड़ी है इसमें 3 लाख 83 हजार  छात्र-छात्राएं है इसके अलावा एमएससी, एमकॉम रेगुलर एलएलबी एलएलबी ,एबीसीएएम ,बीएएमएस कोर्स की परीक्षाएं अधर में है इन कोर्सों में छात्र-छात्राओं की संख्या 70 हजार के करीब है

Post a Comment

0 Comments