Advertisement

Responsive Advertisement

विवि प्रशासन ने जारी किए तीन लिंक

1 सप्ताह में देनी होगी पूरी रिपोर्ट

सीसीएसयू केंपस और कॉलेज में नए सत्र से लागू होने वाली नई शिक्षा नीति को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स समिति सभी प्राचार्य विभाग अध्यक्ष और डीन से गूगल फार्म में जानकारी मांगी है इसको लेकर वेबसाइट पर तीन लिंक दिए गए हैं 1 सप्ताह में सभी को यह जानकारी देनी होगी ताकि 20 मई के बाद ऑनलाइन बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक कराकर नये सिलेबस पर मुहर लगाई जा सके। पूरे देश में नए सत्र से यूजी और पीजी मे नई शिक्षा नीति लागू होनी है अभी तक सीसीएसयू में यूजी कोर्स वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत चलते हैं नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद यह सेमेस्टर वार हो जाएंगे ।अभी तक 3 साल की पढ़ाई पूरी करने पर ही डिग्री मिलती है लेकिन नई शिक्षा नीति में अलग प्रावधान होगा नई शिक्षा नीति में अगर कोई 1 साल की पढ़ाई करके छोड़ देता है तो भी उसको सर्टिफिकेट मिलेगा ,दो साल पर डिप्लोमा, 3 साल पर डिग्री और अगर कोई आगे शोध करना चाहता है तो वह 4 साल की डिग्री कोर्स कर सकता है पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 70 फ़ीसदी सिलेबस सामान रहेगा सिर्फ 30 फ़ीसदी सिलेबस ही विवि अलग कर रख सकते हैं सीसीएसयू में नई शिक्षा नीति लागू करने को लेकर टास्क फोर्स समिति का गठन हो चुका है उसी में बहुत से नए कोर्स होंगे ऐसे मे टास्कोर समिति ने सभी प्राचार्यो से कोर्सों सीटों सिलेबस और दूसरे बिंदुओं पर गूगल फार्म पर जानकारियां मांगी है इसके लिए विवि की वेबसाइट पर तीन लिंक दिए गए हैं रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि नया सिलेबस प्रदेश सरकार की तरफ से पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है

20 मई तक बंद रहें

गे कार्यालय

वैसे तो सीसीएसयू कैंपस कॉलेजों में 30 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है लेकिन 15 मई से कार्यालय खुलने थे अब शासन के आदेश पर 20 मई तक सभी कार्यालय बंद रहेंगे अगर कोई बहुत ही जरूरी कार्य होता है तो कुछ कर्मचारियों को भी भी में बुलाकर कार्य कराया जा सकता है

शैक्षणिक सत्र 2020- 21 में भी होगी देरी।

देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण चालू शैक्षणिक सत्र 2020 -21 पूरा होने में इस वर्ष भी देरी होगी इस बार कोरोना की खतरनाक लहर से उपजे हालात के कारण वार्षिक परीक्षाएं कब तक आयोजित होगी और सत्र पूरा होने में कितनी देर होगी विशेषज्ञ इसका आंकलन नहीं कर पा रहे हैं पिछले साल अधिकारी 2 से 3 महीने की देरी मांग मान रहे थे जो सही साबित हुई थी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने सितंबर में शैक्षणिक सत्र 2020 21 के लिए जो शेड्यूल बनाया था इसमें शैक्षणिक सत्र जुलाई के बजाय छात्रों के लिए नवंबर तो पुराने छात्रों के लिए अक्टूबर में शुरू हुआ था इसके तहत अन्य विंटर सेमेस्टर की कक्षाएं 5 अप्रैल 2021 से शुरू होनी थी इस प्रकार जुलाई तक पाठ्यक्रम पूरा होना था इसके बाद 9से 12 अगस्त तक वार्षिक परीक्षा आयोजित और 30अगस्त से शैक्षणिक सत्र 2021 -22 की शुरुआत होनी थी हालांकि अप्रैल में अंतिम सेमेस्टर या विंटर इवन सेमेस्टर शुरू होने के साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं बंद करनी पडी।।



Post a Comment

0 Comments