15 मई तक नहीं सुधरे हालात तो रद्द हो सकती है परीक्षाएं👇👇👇
करोना से परीक्षाएं रद्द करने की नौबत: 15 मई तक नहीं सुधरेंगे हालात तो विवि को परीक्षा करनी होगी रद
सीसीएसयू कैंपस कॉलेजों में सेक्टर की तीसरी परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है वार्षिक की मुख्य और प्राइवेट परीक्षाएं भी स्थगित की गई है 10 अप्रैल से लेकर यह परीक्षा 20 जून तक होनी थी 15 मई तक शासन सभी परीक्षा स्थगित कर चुका है ऐसे में अगर 15 मई तक हालात में सुधार आ गया तो 25 मई से दोबारा से परीक्षा शुरू कर देगा यह परीक्षाएं 2 महीने तक चलेगी इसके बाद मूल्यांकन में एक महीना लगेगा अगर यह प्रक्रिया भी बिना किसी देरी से चलती रही तो अगर सितंबर से पहले रिजल्ट नहीं आएंगे नई शिक्षा नीति के तहत यूजी कोर्स में नया सिलेबस जारी होना है जिसे कुलपति ने 10 मई तक फाइनल करने को कहा है सिलेबस तो भी समय से तैयार कर देगा लेकिन 12वीं की परीक्षाओं का भी कुछ पता नहीं है यूपी बोर्ड सीबीएसई ओर आईसीएसई की परीक्षा का रिजल्ट आए बिना विवी की सूची कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो सकती है अब सभी परीक्षाएं की स्थिति का पता नहीं है ऐसे में उच्च शिक्षा पूरी ventilator पर आ गई है विवि के अधिकारी तक कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।
1 Comments
Final year ka exam kb hoga please bta do
ReplyDelete