बुलाए जाएंगे अंतिम वर्ष के छात्र छात्राएं
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को आने की अनुमति मिल गई है यह निर्देश विवि प्रशासन ने जारी कर दिए हैं बता दें कि पूर्व में विवि ने समस्त महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को नहीं बुलाई जाने का आदेश दिया था वही सोमवार को इसमें संशोधन करते हुए महाविद्यालयों में जीएनएस ,बी .एस .सी नर्सिंग ,एमएससी नर्सिंग आदि की पढ़ाई करने वाले अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को बुलाने का निर्देश दिया है इन्हें महाविद्यालयों में बुलाकर आवश्यक प्रशिक्षण देने और अन्य स्टाफ में जैसे नर्सेज पैरामेडिकल स्टाफ की तरह तैयार करने के लिए कहा गया है
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कब होगी
कोरोना वायरस के चलते सभी परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित की गई थी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 मई के बाद होने वाली है 15 मई के बाद समय निर्धारित किया जाएगा कि आपकी परीक्षा किस तिथि पर होगी यदि कोरोना संक्रमण इसी तेजी से बढ़ता रहा तो परीक्षा की तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है जिस वजह से आपकी परीक्षा जून जुलाई-अगस्त में संभव है जिसके बाद आप का रिजल्ट आने में देरी हो सकती है इस प्रकार से पूरी प्रक्रिया होने में पूरा साल लग जाएगा
0 Comments