1.मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहां सर्वाधिक होता है छोटी आत 6.मानव रक्त प्लाज्मा में प्राय पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है 80 -82% 7.मानव शरीर के भीतर खून निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है हिपेरिन 8.रुधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एंटीबॉडी निर्मित होती है लिंफोसाइट्स 9.लाल रक्त कणिकाएं RBC किस नाम से जानी जाती है? इरिथ्रोसाइट्स 10.मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है 120 दिन 11.लाल रुधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है अस्थि मज्जा 12.मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणाओ की कौन कौन सी किस्म होती हैं न्योट्रोफिल्स 13. मानव शरीर के किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर योजन शक्ति होती है मस्तिष्क कोशिकाएं
15.गर्भावस्था में विकसित हो रहे भ्रूण को कीस संरचना द्वारा पोषण मिलता है प्लेसेंटा द्वारा 16.गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है अल्ट्रासाउंड
17. भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है बीजांण्डसन
18.गाय और भैंस के थन में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है ऑक्सीटॉसिन
19.थायराइड ग्रंथि में थायरोक्सिन त्रावित करने के लिए उत्सर्जित करने वाला अंतः स्रावी हार्मोन कौन सा है TSH
20.मानव शरीर की कौन सी ग्रंथि एक साथ अन्तंत्रावित तथा बहिःत्रावित दोनों की तरह कार्य करती है अग्नाशय
21.किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है लैक्टिक अम्ल
22.मनुष्य की आंखों में कौन सा एंजाइम होता है जिससे जीवाणु मर जाते हैं Lysozyme लाइसोजाइम
23.किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैस रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ देती हैं परासरण
24.आंख के रेटिना की परंपरागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है फिल्म 25. गाय के दूध का रंग किस की मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है कैरोटीन 26.मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है विटामिन ए
27.छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन सा विटामिन निकल जाता है विटामिन सी
28.गुर्दा ,पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिंबित यंत्र का प्रयोग में लाया जाता है सीटी स्कैन
29.हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन सा खनिज आवश्यक है पोटेशियम
30. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है विटामिन केk
0 Comments