कुलपति ने विवि परीक्षा समिति से मांगे सुझाव:
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रदेश सरकार की ओर से यूपी बोर्ड समिति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अभी हालात में सुधार न होने की वजह से परीक्षाएं संपन्न कराना शासन के लिए चुनौतीपूर्ण बन गया है क्योंकि इस समय प्रदेश के सभी जिलों में हालात खराब है वहीं विवि परीक्षाओं की बात करें तो यूजीसी ने परीक्षाओं को लेकर कहा है जिसके लिए चौधरी चरण सिंह विवि कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा ने परीक्षा समिति से सुझाव मांगे हैं क्योंकि प्रमोट करने की रूपरेखा विवि को अपने स्तर पर तैयार करनी होगी मगर सीसीएसयू के अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष छात्रों को प्रमोट करने के कई आधार हो सकते हैं
यह हो सकता है आधार
1.द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रथम वर्ष के अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा
2.इस साल विद्यार्थियों की कक्षाएं और उनकी उपस्थिति को भी देखा जा सकता है
3.प्रथम वर्ष के छात्रों को बिना नंबर के प्रमोट कर बैक ईयर परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है
0 Comments