Advertisement

Responsive Advertisement

यूपी: स्कूल,कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आज से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास

कोरोना काल की दूसरी लहर में बंद हुई ऑफलाइन कक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही है जैसे कि पहले ही बता दिया था कि 20 मई से आपकी ऑनलाइन क्लासेस स्टार्ट हो जाएगी जिन भी छात्रों का सिलेबस कंप्लीट नहीं हुआ है उन छात्रों के सिलेबस को मद्देनजर रखते हुए यह ऑनलाइन क्लासेज का फैसला लिया गया है माध्यमिक और उच्च शिक्षा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं सबसे बड़ी चुनौती इस विषम परिस्थिति में छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़े रखना है माध्यमिक के राजकीय और वित्तविहीन स्कूलों का हाल ऐसा है कि कुछ को छोड़कर कहीं भी 20 फ़ीसदी से अधिक छात्र नहीं जुड़े हैं विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी यही हाल है सीसीएस यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कुछ लाइब्रेरी को अपडेट किया है जिसका लिंक छात्रों को भेज दिया जाएगा

 

कक्षाओं की होगी निगरानी

डीआईओएस मुकेश सिंह ने कहा है कि सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं व्हाट्सएप यूट्यूब गूगल मीट गूगल क्लासरूम से पढ़ाई कराई जाएगी ऑनलाइन कक्षा संचालन का औचक निरीक्षण करने के लिए टीम रहेगी जिससे कक्षाओं की निगरानी समय पर होती रहे और कक्षाएं समय पर निर्धारित की जा सके

गांव में छात्र और नेट की भी समस्या

लखनऊ विश्वविद्यालय में दूरदराज से आने वाले छात्र पढ़ते हैं होली के मौके पर विश्वविद्यालय के 50 फ़ीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं घर लौट गए इसके बाद आंशिक लॉकडाउन लग गया और छात्र-छात्राएं वहीं रह गए विश्वविद्यालय के शिक्षक भी मानते हैं कि गांव में होने के कारण बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे बड़ी संख्या में छात्र नेटवर्क की समस्या की शिकायत कर चुके हैं यही हाल सीसीएस यूनिवर्सिटी यानी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का भी है जिसमें सबसे अधिक ग्रामीण छात्र जुड़े हुए हैं तो वहां पर छात्रों के सामने यह समस्या आएगी कि नेट कम चलने की वजह से ऑनलाइन क्लास का लाभ नहीं उठा सकेंगे

Post a Comment

0 Comments