Advertisement

Responsive Advertisement

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मुख्य और सेमेस्टर परीक्षा में डेढ़ घंटे के हिसाब से नए पैटर्न को मंजूरी

विवि की परीक्षाओं में सवाल आधे, नंबर दोगुने !जाने पूरी प्रक्रिया



👇👇👇

2 जुलाई से मुख्य परीक्षा, 8 जुलाई से सेमेस्टर और 1 सितंबर से B.Ed फाइनल की परीक्षाओं में डेढ़ घंटे के भीतर आधे सवालों के जवाब देने होंगे विवि ने 3 घंटे के समय को आधा करते हुए प्रश्नों की संख्या भी आधी कर दी है। हालांकि नंबर लगभग दोगुने कर दिए हैं ।यानी 3 घंटे के पेपर के सापेक्ष छात्रों को प्रस्तावित परीक्षा में सवाल कम करने होंगे और उन पर नंबर ज्यादा मिलेंगे। B.ed फाइनल के पेपर 2 घंटे के होंगे । डीन कमेटी की रिपोर्ट को बुधवार को कुलपति प्रोफेसर एनके तनेजा की अध्यक्षता में हुई अकैडमी काउंसलिंग की बैठक में हरी झंडी दे दी गई है।


जानिए विषय वार पेपर में सवाल और नंबर

👇👇👇👇👇👇
1.ऑब्जेक्टिव पैटर्न की परीक्षा में छात्रों को 100 में से 75 प्रश्नों के जवाब देने होंगे ।सभी 75 प्रश्नों के अंक समान रहेंगे 

2.जिन प्रश्न पत्रों का पैटर्न 3 खंड वाला यानी अतिलघु, लघु और विस्तृत उत्तरीय वाला है। उसमें अति लघु में 5 में से कोई दो, लघु उत्तरीय के तीन प्रश्नों में से कोई एक और विस्तृत उत्तरीय के पांच प्रश्नों में से कोई दो के उत्तर देने होंगे।

3.जिन परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों का पैटर्न 10 में से किन्ही पांच विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों के जवाब देने का है उसमें छात्रों को अब 10 में से 2 सवालों के जवाब देने होंगे।

4. मुख्य वार्षिक परीक्षा 2021 द्वितीय वर्ष के यूनिफाइड सिलेबस वाले प्रश्न पत्रों के खंड में लघु उत्तरीय प्रश्न में 10 में से किन्हीं पांच सवालों का जवाब देना होगा। विस्तृत उत्तरीय वाले खंड 'ब' 'स' में से एक और विस्तृत उत्तरीय खंड वाले 'द' एवं 'इ' में भी एक सवाल का जवाब देना होगा ।लघु उत्तरीय प्रश्न 5 एवं विस्तृत उत्तरीय 15 नंबर का एक सवाल होगा।

5. B.ed फाइनल का पेपर तीन के बजाय 2 घंटे का होगा ।खंड 'अ' में विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों में तीन से कोई दो ,खंड 'ब' लघु उत्तरीय सेक्शन में 4 में से कोई दो और अति लघु सेक्शन खंड में 10 में से कोई 8 सवालों के जवाब देने होंगे प्रत्येक विस्तृत प्रश्न 12 नंबर का होगा ।लघु उत्तरीय प्रश्न चार नंबर का होगा ।और अति लघु एक नंबर का रहेगा।

Post a Comment

1 Comments