परीक्षा कब शुरू होगी?
सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों यूजी पीजी वार्षिक की 2 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षाओं में प्रश्न छोड़ने का विकल्प दिया जाएगा 3 घंटे की परीक्षा के हिसाब से पेपर पहले ही तैयार हो जाने के कारण विवि छात्र छात्राओं को प्रश्न चुनने की छूट देगा सभी कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे कि कक्ष निरीक्षक इस बारे में छात्र-छात्राओं को पेपर शुरू होने से पहले ही जानकारी दे दे ताकि भ्रम की स्थिति ना रहे
यूजी सेकंड ईयर की परीक्षाएं सब्जेक्टिव होंगी 👇👇👇👇👇👇👇👇
यूजी और पीजी की परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू हुई थी कोरोना के चलते वह परीक्षाएं स्थगित की गई थी लेकिन यूजी और पीजी के पेपर पहले से ही बने हुए हैं इस कारण परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा सेकंड ईयर के एग्जाम सब्जेक्टिव ही होंगे और फाइनल ईयर के पेपर जैसे होते आए हैं वैसे ही होंगे यानी के ऑब्जेक्टिव होंगे/
एक सप्ताह में शुरू होगा मूल्यांकन
विषम सेमेस्टर के कोर्सों की परीक्षाएं 90 फीसदी पूरी हो चुकी है। ऐसे में विवि अब इनकी कॉपियों का मूल्यांकन 1 सप्ताह के भीतर शुरू करेगा। जिससे कि इनका रिजल्ट भी जारी किया जा सके रजिस्ट्रार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विवि में छह केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य कराया।
बिना परीक्षा फार्म भरे नहीं हो पाएंगे छात्र प्रोन्नत
विवि ने सम सेमेस्टर जून के परीक्षा फार्म भी ओपन कर रखे है फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून है। फाइनल सेमेस्टर को छोड़कर बाकी कोर्सों की परीक्षाएं कराई जाएगी या छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा ।इसके बारे में विवि प्रशासन 15 जून को परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लेगा। ऐसे में परीक्षा होने या प्रोन्नति की दशा में भी परीक्षा फार्म भरने होंगे जो परीक्षा फॉर्म नहीं भरेंगे उनको ना परीक्षा में बिठाया जाएगा नहीं प्रोन्नति का लाभ मिलेगा।।
पेपर में कितने प्रश्न आएंगे और पेपर की अवधि कितनी होगी
यूजी कोर्स बीए ,बीएससी ,बीकॉम में द्वितीय और तृतीय वर्ष एवं पीजी में एमए,एमकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 जुलाई से होनी है कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से परीक्षा की अवधि को 3 घंटे से घटाकर डेट घंटे कर दिया गया है।चार पालियों में परीक्षा होगी। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि केंद्रों की सूची बनाई जा रही है पेपर पहले ही छप चुके थे।उस समय कोरोना की दूसरी लहर नहीं थी अब पेपर की अवधि डेढ़ घंटे रहेगी ऐसे में पेपर में छात्र-छात्राओं को आधे प्रश्न करने होंगे। परीक्षा के अलावा विवि प्रैक्टिकल नहीं कराएगा। मौखिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी इसको लेकर विवि की तरफ से सभी कॉलेजों को गाइडलाइन जारी की जाएगी ।रजिस्ट्रार ने बताया कि यूजी पीजी प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत किया जाना है ऐसे में रिजल्ट विभाग को गाइडलाइन के हिसाब से प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है ।
जिससे कि जल्द से जल्द प्रोन्नत वाले छात्रों का रिजल्ट जारी करके उनको अगली कक्षा में एडमिशन दिया जा सके।।
1 Comments
B. Ed first year promote hoga ya exam honge
ReplyDelete