Advertisement

Responsive Advertisement

यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जुलाई में/ug/pg regular and private exam

CCSU EXAM UPDATE TODAY



सभी छात्रों के लिए सीसीएसयू केंपस और कॉलेजों में अधर में अटकी यूजी,पीजी फाइनल ईयर की वार्षिक परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में कराने की तैयारी शुरू हो गई है! जानकारी के अनुसार द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं भी कराई जा सकती है ऐसे में विवि फाइनल ईयर और द्वितीय वर्ष दोनों का परीक्षा कार्यक्रम बना रहा है ।वही विषम सेमेस्टर की 90 फीसदी परीक्षा पूरी हो चुकी थी ऐसे में विभिन्न उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु करेगा ।कोरोना की दूसरी लहर से पहले तक केंपस और कॉलेजों में विषम सेमेस्टर की परीक्षा पूरी हो चुकी थी वार्षिक की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी सीसीएसयू में शासन की तरफ से अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है लेकिन विवि प्रशासन तैयारी में जुट गया है।।

द्वितीय वर्ष के छात्रों को किस फार्मूले से दिए जाएंगे अंक



दरअसल पिछले साल जो छात्र छात्राएं प्रथम वर्ष में थे उनको प्रोन्नत कर दिया गया था इसमें फार्मूला लगाया गया था कि दितीय वर्ष में जो नंबर है उनक औसत अंक प्रथम वर्ष में दे दिए जाएंगे लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आने से सब कुछ गड़बड़आ गया ऐसे में अब नंबरों की समस्या आएगी इसके चलते दोनो वर्ष की परीक्षाएं कराए जाने की तीन सदस्य कुलपति की समिति ने सिफारिश की जिसमें छात्र-छात्राओं की डिग्री सिर्फ प्रोन्नति की डिग्री बनकर न रह जाए।।

किन छात्रों की परीक्षाएं होगी जानने के लिए क्लिक करें

पुराने केंद्रों पर ही होगी परीक्षा

विवि ने 220 केंद्रों पर परीक्षा शुरू कराई थी ऐसे में अगर प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र प्रोन्नत हुए तो यूजी पीजी फाइनल ईयर में कुल 1.61 लाख के करीब  छात्र रह जाएंगे इनकी परीक्षाएं आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कराई जा सकेगी ।अगर द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी हुई तो भी कोई समस्या नहीं आएगी।

परीक्षाएं कब तक कराई जा सकती है

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष के वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 13 अगस्त तक कराने की योजना बनाए हैं वही एक विषय के सभी प्रश्न पत्र को शामिल करते हुए एक ही प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा जो बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा परीक्षा प्रणाली ओएमआर पर आधारित होगी सूत्रों के अनुसार तीन कुलपतियों की कमेटी की सिफारिश के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है इस संबंध में जल्दी शासनादेश जारी कर दिया जाएगा शासन की मंशा है कि सभी परीक्षाओं के परिणाम 31 अगस्त 2031 तक घोषित कर दिए जाएं



Post a Comment

1 Comments

  1. Sir/mam bcom 2year parmote hunge ya nhi ?
    Or agr nhi hute toh humare paper Kb hunge or kese hunge objective typ ya theorytical hunge plz reply me?

    ReplyDelete