संक्रमण कम हुआ तो भी 20 जून से पहले नहीं हो पाएगी परीक्षाएं
सीसीएसयू हो या फिर दूसरे विश्वविद्यालय सभी में फाइनल ईयर को छोड़कर बाकी कक्षाओं की परीक्षा के लिए अब समय नहीं बचा है अगर संक्रमण कम होने पर 20 जून से भी परीक्षाएं कराई जाए तो भी 20 अगस्त तक परीक्षाएं चलेगी फिर 1 महीने तक मूल्यांकन के बाद अक्टूबर में रिजल्ट जारी हो पाएगा ऐसे में सभी दाखिला प्रक्रिया रुक जाएगी ऐसे में अब फाइनल ईयर की परीक्षाएं करा कर ही समय से नए सत्र के एडमिशन हो जाए तो गनीमत होगी।
फाइनल ईयर की परीक्षाएं ही कराए जाने का बचेगा विकल्प
कैंपस कॉलेजों में परीक्षाओं को लेकर यूजीसी को जून के पहले सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी है प्रदेश सरकार कुलपति की 3 सदस्य समिति से रिपोर्ट ले चुकी है ऐसे में विवि भी अपना पूरा डाटा अलग-अलग कर चुका है फाइनल ईयर को छोड़ कौन-कौन सी कक्षा में कितने छात्र छात्राएं है इसका पूरा डाटा तैयार हो चुका है और अब सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षाएं ही कराए जाने का विकल्प बच गया है 3 लाख 75हजार छात्र छात्राएं वार्षिक प्रणाली में है और सवा लाख के करीब सेमेस्टर प्रणाली में है।
सेमेस्टर की कितनी परीक्षाएं बची है
👇👇👇👇👇
सेमेस्टर की 30 फ़ीसदी परीक्षाएं बची है जबकि वार्षिक प्रणाली के सिर्फ दो पेपर हुए हैं ऐसे में यह परीक्षाएं 2 महीने से पहले खत्म नहीं होगी हर साल करीब 18 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होता है ऐसे में कितना भी जल्दी क्यों नहीं हो 1 महीने से पहले मूल्यांकन नहीं हो पाएगा इन सारी परिस्थितियों के चलते सभी कक्षाओं की परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं होगा इसी कार्यक्रम को देखते हुए फाइनल ईयर को छोड़ बाकी कक्षाओं में प्रोन्नति का फैसला लिया गया है
0 Comments