परीक्षा के लिए 3 सदस्य समिति गठित
प्रदेश के विश्वविद्यालयों कॉलेजों में वार्षिक की मुख्य परीक्षाएं और सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर प्रदेश सरकार ने तीन कुलपति की समिति का गठन किया है बिना परीक्षा के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत किया जाए या फिर परीक्षा कराई जाए इसको लेकर समिति के सदस्यों से रिपोर्ट मांगी है जिस तरह से पिछले साल छात्र-छात्राएं प्रोन्नत हो चुकी है वहीं इस बार प्रोन्नत किया जाना आसान नहीं होगा विशेष सचिव उच्च शिक्षा अब्दुल समद प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षाओं की स्थिति को लेकर तीन कुलपति की समिति से रिपोर्ट मांगी है यह समिति परीक्षा को लेकर निर्णय लेगी समिति में लखनऊ विवि के कुलपति ,छत्रपति शाहूजी महाराज विवि कानपुर और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विवि बरेली के कुलपती को रखा गया है समिति के सदस्य पूरे हालात को देखते हुए शासन को अपनी रिपोर्ट देंगे जिस तरह से डेढ़ साल से छात्रों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है उसको देखते हुए परीक्षा रद्द किए जाने की उम्मीद कम है
जून के प्रथम सप्ताह में निर्णय लिया जाएगा
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
समिति ,माहौल ठीक होने पर परीक्षा कराए जाने का विकल्प दे सकती है समिति के सदस्य दूसरी विवी के कुलपति से भी राय लेंगे कि क्या उचित रहेगा
सीसीएसयू की बात करें तो यहां कैंपस कॉलेजों में 56 हजार के करीब छात्र छात्राएं है इसमें बीए बीएससी बीकॉम रेगुलर और बीए बीकॉम एवं एमए एमकॉम प्राइवेट विषयों की दो परीक्षा को छोड़कर बाकी सभी स्थगित हो चुकी है इसमें 3 लाख 83 हजार छात्र-छात्राएं है इसके अलावा एमएससी एमकॉम रेगुलर एलएलबी एलएलबी एलएलबी बीबीए बीसीए एमबीए एमसीए समेत 45 कोसो की परीक्षाएं कराई जाने हैं इन कोर्सों में छात्र-छात्राओं की संख्या 70 हजार के करीब है
0 Comments