चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सीसीएसयू
सीसीएसयूवेब उससे संबंधित कॉलेजों के फाइनल ईयर के एग्जाम कब होने हैं और किस पैटर्न के आधार पर एग्जाम होंगे इसको लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है हालांकि शनिवार को इस संबंध में एक मीटिंग का आयोजन होना था जिसे वीसी ने रद्द कर दिया है
यह है मामला
दरअसल फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट को तो प्रमोट किया जाएगा यह तय हो गया है मगर फाइनल ईयर के एग्जाम को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं है हालांकि सीसीएसयू की ओर से तीन की जगह 2 घंटे एग्जाम कराने वह मल्टीपल चॉइस बेस्ड क्वेश्चन पेपर पेटर्न का प्रस्ताव रखा गया था इतना ही नहीं इस को लेकर शासन को भी प्रस्ताव भेजा गया था मगर वहां से कोई जवाब नहीं आया है लिहाजा शनिवार की बैठक को रद्द कर दिया गया है सीसीएसयू के मुताबिक अब शासन से जवाब मिलने के बाद ही इस बाबत मीटिंग की जाएगी 2 दिन बाद शासन से कोई जवाब आ सकता है
30 जून से पहले ने कराई जाए परीक्षाएं
विश्वविद्यालय का कहना है कि स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 जून से पहले ने कराई जाए वह भी कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ही अंतिम वर्ष की परीक्षा पर विचार किया जाना चाहिए
दूसरे साल के प्रमोट छात्रों की अगले वर्ष दो परीक्षा।
स्नातक के दूसरे साल के छात्र छात्राएं पढ़ाई ने छोड़े प्रमोशन के बल पर वे अगली कक्षा में प्रवेश तो पा जाएंगे लेकिन उनको कोरोना से स्थितियां सामान्य होने के बाद अगले साल उन्हें तृतीय वर्ष के साथ द्वितीय वर्ष की भी परीक्षा देनी होगी प्रमोशन को लेकर बनाई गई 3 सदस्य समिति ने यह प्रस्ताव शासन को भेजा है हालांकि अभी इस पर शासन की मुहर लगनी बाकी है
1 Comments
Ek sath do year ke exam kese de sakte h ye mjak chal raha h kya...
ReplyDelete