Advertisement

Responsive Advertisement

CCS UNIVERSITY EXAM UPDATE TODAY 08/04/2021

 फाइनल में बैक पेपर नहीं, देने होंगे सारे पेपर

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षा के साथ फाइनल ईयर 2020 के बैक पेपर नहीं होंगे विवि ने गलती से भरे गए फाइनल ईयर के 470 बैक फॉर्म को बदलने और फीस वापस करने का फैसला लिया है विवि के अनुसार जिन छात्रों ने वर्ष 2021 की मुख्य परीक्षा के साथ फाइनल ईयर 2020 के बैक फार्म भरे हैं उनके  बैक पेपर नहीं हों

 



बैक पेपर भरने वालों के लिए नियम




विवि के अनुसार जो छात्र मुख्य परीक्षा 2020 में पास है उनके द्वारा भरे गए फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं ऐसे छात्रों का परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा जो छात्र वर्ष 2020 की मुख्य परीक्षा में फेल है एवं बैकफार्म भरा है उन सभी को फाइनल ईयर में एक्स स्टूडेंट के रूप में सभी पेपर देने होंगे विवि ऐसे फेल छात्रों के बैकफार्म फाइनल एक्स मुख्य परीक्षा 2021 के फार्म में परिवर्तित करेगा/


008 एवं 010 के छात्र पूरे साल के पेपर देंगे

ऐसे छात्र जिन्होंने पेपर कोड 008 ,010 की परीक्षा निर्धारित 3 साल में पास नहीं की और अब उन्होंने इन दोनों कोड के बैकफार्म भरे हैं उन्हें इस परीक्षा की अनुमति नहीं होगी।विवि के अनुसार 3 साल की अवधि पूरी कर चुके छात्रों को 008 में प्रथम वर्ष जबकि 010 में द्वितीय वर्ष के संपूर्ण पेपर फिर से देने होंगे विवि ने इन सभी छात्रों के बैक फार्म प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में परिवर्तित कर दिए हैं यानी यह छात्र अपने पूरे साल के पेपर की तैयारी शुरू कर दे।

0

Post a Comment

1 Comments

  1. Mam me in dono subj me pass hu galri se bhr gy 3rd year me kya dobara dene pdenge

    ReplyDelete