चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर निर्णय 15 मई के बाद
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
CCSU कैंपस -कॉलेजों में 5 लाख छात्र छात्राओं की अधर में पड़ी परीक्षा पर विवि प्रशासन को 15 मई के बाद निर्णय लेना होगा। अगर कोरोना संक्रमण कम नहीं होता है तो विवि प्रशासन को फाइनल ईयर को छोड़कर बाकी वर्षों/ सेमेस्टर के छात्रों को जल्द से जल्द अगली कक्षा में प्रोन्नत करना होगा ।
ऐसा नहीं किया गया तो सत्र पूरी तरह से बेपटरी हो जाएगा ,पूरे प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर 15 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित कर दी गई है ऐसे में तमाम कोर्सों का सिलेबस भी पूरा नहीं हो पाएगा
सेमेस्टर और वार्षिक में 5 लाख छात्र छात्राओं की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है यह परीक्षाएं अगर हालात ठीक होने पर 25 मई से भी शुरू होती है तो भी यह 25 जुलाई से पहले खत्म नहीं होगी अगर संक्रमण कम नहीं होता है तो फिर परीक्षाएं 15 जून से पहले शुरू नहीं होगी ऐसे में विवि प्रशासन को हालात देखते हुए 15 मई के बाद शासन को परीक्षाओं की जगह प्रोन्नत करने की सिफारिश करनी होगी ।प्रोन्नति फार्मूला लागू करने में भी समय लगेगा अगर विवि प्रशासन ने तुरंत निर्णय नहीं लिया तो आगामी सत्र बुरी तरह से बेपटरी हो जाएगा। नई शिक्षा नीति के हिसाब से नया सिलेबस लागू होना है प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव होने हैं ऐसे में जितना कम समय बचा है उसको देखते हुए परीक्षा करा पाना विवि के लिए अब आसान नहीं होगा ऐसे में प्रोन्नति ही विकल्प बचेगा।।
5 Comments
Promote hone chahiye agar na bhi ho promote but online hi exam hone chahiye humari sarkar se gujaris h exam online hi kraye agar ho sake to promote kr de🙏🙏
ReplyDeletePromote hone chahiye agar na bhi ho promote but online hi exam hone chahiye humari sarkar se gujaris h exam online hi kraye agar ho sake to promote kr de🙏🙏
ReplyDeleteOr jin bacho k pas phone nahi hai vo kasa karenge isliye ya to paper hone chahiye ya fir promote hone chahiye
ReplyDeletePlz sbhi students ko parmote kro kyoki jindgi rhegi toh paper baad Mai bhi de skte hai pr in halato Mai paper Krana students ki life ke sath khelna hai plz jo bhi aap faishla le students Ke hith mai le
ReplyDeleteSecond years Ko promote keja
ReplyDelete